बरेली, मार्च 6 -- आंवला। राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा के मीडिया प्रभारी कौशल कुमार सिंह ने एमएलसी कुंवर महाराज सिंह को पत्र सौंपकर अलीगंज रोड पर बस सेवा शुरू कराने की मांग की है। पत्र में बताया कि आंवला क्षेत्र के फुलासी, लोहारी, रघुवीरपुर, फतेहगंज, सुतेरा, अमरोली एवं नूरपुर आदि के ग्रामों के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू की जानी चाहिए। इस्माईलपुर गांव में बरेली डेयरी लिमिटेड फैक्ट्री भी लगाई जा रही है। एमएलसी ने इस मांग पर कार्रवाई कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...