सहारनपुर, अगस्त 12 -- विधानसभा के मानसून सत्र में जनपद सहारनपुर के सपा एमएलसी शाहनवाज खान ने कंपनी बाग में टहलने आने वाले लोगों से प्रतिदिन 20 रुपये शुल्क वसूलने के मुद्दे को सदन में प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि कंपनी बाग शहरवासियों के लिए स्वास्थ्य व मनोरंजन का प्रमुख केंद्र है, जहां सुबह-शाम सैकड़ों लोग टहलने और व्यायाम करने आते हैं। इस पर शुल्क लगाना आमजन के हित में नहीं है, खासकर वरिष्ठ नागरिकों, विद्यार्थियों और निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए यह बोझ है। विधायक ने मांग की कि इस अव्यवहारिक शुल्क को तुरंत समाप्त किया जाए ताकि हर वर्ग के लोग बिना किसी आर्थिक दबाव के कंपनी बाग का उपयोग कर सकें। उनके तर्कों से सहमत होते हुए आश्वासन दिया कि संबंधित विभाग से चर्चा कर उक्त शुल्क को बंद कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...