मेरठ, सितम्बर 6 -- मेरठ। भाजपा की ओर से छह सितम्बर को मेरठ स्नातक एवं शिक्षक क्षेत्र निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन इवाया बैंक्वेट, एनएच-58 मेरठ पर किया जा रहा है। बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, एमएलसी सुभाष यदुवंशी, प्रदेश महामंत्री अमर पाल मौर्य एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसौदिया शामिल होंगे। बैठक में पश्चिम क्षेत्र के केंद्र और प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक, मेयर, जिला पंचायत अध्यक्ष भी शामिल होंगे। भाजपा क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी गजेंद्र शर्मा ने बताया कि छह सितंबर को प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और अन्य प्रदेश पदाधिकारी एमएलसी चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। बैठक में पश्चिम क्षेत्र के मेरठ, सहारनपुर और मुरादाबाद...