हापुड़, सितम्बर 8 -- क्षेत्र के गांव झड़ीना स्थित वीडीकेपी पब्लिक स्कूल में क्षेत्र के सभी विद्यालयों और महाविद्यालयों के समक्ष आने वाली चुनौतियों को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता शिक्षक एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने की। उन्होंने विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यों व प्रबंधकों से उनकी समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के उपाय सुझाए। एमएलसी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार नई शिक्षा नीति के तहत ऐसे कदम उठा रही है, जिनका सीधा लाभ गरीब और कमजोर वर्ग के छात्रों को मिलेगा। विद्यालय प्रधानाचार्य कोमल त्यागी ने जानकारी दी कि विद्यालय की मेधावी छात्रा यशी मावी ने अंडर-14 क्लस्टर-19 (400 मीटर दौड़) में राज्य स्तर पर गोल्ड मेडल जीता है, जबकि खुशी मावी ने जूडो प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल हासिल किया है। इस अवसर पर एमएलसी ने दोनों छात्राओं को मे...