वाराणसी, दिसम्बर 7 -- कछवांरोड। एमएलसी धर्मेन्द्र राय ने शनिवार को सेवापुरी ब्लॉक के अमिनी गांव में पंचायत भवन पर बने बूथों का निरीक्षण मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की जानकारी ली। उन्होंने मौजूद अधिकारियों और बीएलओ से कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं का भी सहयोग लेकर जल्द एसआईआर फार्म भरवाएं। उन्होंने ग्रामीणों और महिलाओं से अपील की है कि अगर एसआईआर फार्म जो लोग नहीं भरे हैं, बीएलओ को फार्म जमा कर दें। इस दौरान प्रतिनिधि संदीप सिंह, डॉ. वंशराज पटेल, संजीव सिंह गौतम, प्रवीण सिंह गौतम, अरविंद पटेल, संजय मिश्रा, अभिषेक त्रिपाठी 'सुमित', अमन सिंह रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...