प्रयागराज, अगस्त 10 -- प्रयागराज। एमएलसी डॉ. मानसिंह यादव ने यूपी बोर्ड परीक्षा की फीस जमा करने की तारीख बढ़ाने की मांग की है। समाजवादी पार्टी के एमएलसी ने फीस की तारीख बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार के माध्यमिक शिक्षा मंत्री को पत्र भेजा है। एमएलसी ने पत्र में लिखा है कि प्रदेश का ज्यादातर हिस्सा बाढ़ की चपेट में है। इसी दौरान रक्षाबंधन का त्योहार होने के कारण स्कूल संचालक से लेकर छात्र और अभिभावक परेशान हैं। बोर्ड ने परीक्षा फीस 10 अगस्त तक देने का आदेश दिया है। पार्टी के मीडिया प्रभारी दान बहादुर मधुर के अनुसार एमएलसी ने फीस जमा करने का अंतिम तारीख 25 अगस्त तक बढ़ाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...