सिद्धार्थ, मार्च 3 -- सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने डिप्टी सीएम, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ब्रजेश पाठक को पत्र सौंप कर स्वशासीय चिकित्सा महाविद्यालय (माधव प्रसाद त्रिपाठी चिकित्सा महाविद्यालय) के प्रधानाचार्य प्रो. डॉ.राजेश मोहन पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है। एमएलसी ने डिप्टी सीएम को भ्रष्टाचार के संदर्भ में छह बिंदुओं पर पत्र सौंपा है। पत्र का संज्ञान लेते हुए डिप्टी सीएम ने प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा को शासन स्तर से जांच कराने का निर्देश देते हुए आख्या तलब की है। जांच के संदर्भ में मेडिकल कॉलेज में भी पत्र आ चुका है। एमएलसी ने पत्र में बताया है कि प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. राजेश मोहन ने भ्रष्टाचार की सीमा को पार करते हुए व्यक्तिगत लाभ लेने के लिए सरकार की जीरो टॉलरेंस की मंशा ...