आजमगढ़, दिसम्बर 16 -- आजमगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से शहर के डीएवी इंटर कालेज के मैदान में आयोजित मंडल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का शुभारंभ सोमवार को एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने किया। इस दौरान एमएलसी ने प्रदर्शनी में लगाए गए सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर एमएलसी ने खादी का महत्व बताते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अपने जीवन में खादी की वस्तुओं को विशेष महत्व दिया। खादी के लिए ही अपना जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के लाभों के बारे में बताया। प्रदर्शनी में चार प्रकार के चरखे लगाए गए थे। इस अवसर पर सहायक वित्तीय नियंत्रक उद्योग महेंद्र...