मिर्जापुर, नवम्बर 29 -- मिर्जापुर। वाराणसी-मिर्जापुर स्नातक खंड के विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा ने अहरौरा क्षेत्र के पत्थर खदान में गुरुवार को हुई दुर्घटना में मुंशी की मृत्यु के लिए जिला खनन अधिकारी को जिम्मेदार ठहराया है। कहा कि मानक से अधिक खनन किया जा रहा है। इस पर खान विभाग रोक नहीं लगा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री को खनन अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। साथ ही मृत मुंशी के परिवार को आर्थिक मुआवजा देने की मांग की है। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने जनपद में श्रमिकों की सुरक्षा व्यवस्था को दरकिनार रख कर हो रहे अवैध खनन पर तत्काल रोक लगाते हुए इस गोरख धंधें में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कहा है कि बिना उचित निगरानी के मशीनरी / ब्लास्टिंग के दौरान निर्धारित नियमों का पालन नहीं किया...