बस्ती, सितम्बर 30 -- बस्ती। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने एक नवंबर 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर उत्तर प्रदेश विधान परिषद के गोरखपुर फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन के मतदाता सूची के पुनरीक्षण का निर्देश दिया है। इसके लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार 30 सितंबर तक सार्वजनिक नोटिस जारी होगी। 15 अक्तूबर को समाचार पत्र में नोटिस का प्रथम पुर्नप्रकाशन, 25 अक्तूबर 2025 को नोटिस का द्वितीय पुर्नप्रकाशन, 6 नवंबर 2025 को आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि होगी, 20 नवंबर को निर्वाचक नामावलियों का मुद्रण, 25 नवंबर को निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन, 10 दिसंबर तक दावे और आपत्तियों को दाखिल करने, 25 दिसंबर को दावे व आपत्तियों का निस्तारण कर अनुपूरक सूची तैयार करने व मुद्रित की जाएगी। 30 दिसंबर को निर्वाचक नाम...