मेरठ, अगस्त 13 -- मेरठ। भाजपा एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज के पैतृक गांव इकड़ी को शासन से बड़ी सौगात मिली है। इस गांव में पशुपालन विभाग के नए अस्पताल के निर्माण को शासन ने मंजूरी दे दी है। इस संबंध में एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने मुख्यमंत्री, पशुधन मंत्री को पत्र लिखकर आग्रह किया था। पशुपालकों की परेशानी से अवगत कराया था। अब शासन ने मेरठ के सरुरपुर ब्लॉक अंतर्गत ईकड़ी, हापुड़ के सिंभावली समेत चार पशु अस्पतालों के निर्माण को मंजूरी दे दी है। नियम पुनरीक्षण समिति के सभापति एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने इसके लिए सीएम योगी और मेरठ के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह का आभार जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...