बागपत, सितम्बर 6 -- उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य डॉ. सुरेन्द्र चौधरी ने बसी निवासी पंकज नैन को अपना जिला बागपत का प्रतिनिधि नियुक्त किया है। इस नियुक्ति के बाद क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। एमएलसी डॉ. सुरेन्द्र चौधरी ने पंकज नैन को निर्देश दिए हैं कि वे क्षेत्र में आमजन की जनसमस्याओं को सुनें और उन्हें संबंधित विभागों तक पहुंचाएं। साथ ही, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और नीतियों का प्रचार-प्रसार भी सुनिश्चित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...