आजमगढ़, अगस्त 14 -- आजमगढ़, संवाददाता। सपा नेता और विधान परिषद सदस्य शाह आलम गुड्डू जमाली ने मानसून सत्र के दौरान बुधवार को सदन में स्वास्थ्य जैसे गंभीर मुद्दे पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने आबादी के अनुपात में प्रदेश में कम से कम 10-15 पीजीआई, केजीएमसी, लोहिया जैसे विश्वस्तरीय हॉस्पिटल खोले जाने की मांग की। एमएलसी ने मुबारकपुर और आजमगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने की मांग की। उन्होंने स्वास्थ्य के बजट में केवल 68 प्रतिशत खर्च होना और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी होने के बावजूद बजट का पैसा शेष रह जाने पर सरकार की इच्छाशक्ति पर सवाल खड़ा किया। कहा कि स्वास्थ्य इंसान की जिंदगी से जुड़ी एक मूलभूत आवश्यकता है। पिछली बार 43,500 करोड़ रुपये सरकार ने बजट आवंटित किया था, लेकिन दुर्भाग्य है 68 प्रतिशत ही खर्च होता है। हमारे डाक्टर ब...