आगरा, अक्टूबर 6 -- आगरा खंड विधान परिषद स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने चुनाव से पहले मतदाताओं की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक में मंडलायुक्त द्वारा आगरा खंड के स्नातक विधान परिषद एवं शिक्षक विधान परिषद निर्वाचन के मतदेय स्थल तथा कुल मतदाता संख्या की समीक्षा की गई। स्नातक में सिर्फ दो जिलों अलीगढ़ एवं इटावा में सबसे ज्यादा मतदाताओं की संख्या थी, तो वहीं आगरा और अलीगढ़ दो ही जिलों में शिक्षक मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा थी। अन्य जिलों में मतदाताओं की संख्या काफी कम होने पर मंडल आयुक्त द्वारा निर्देश दिए गए कि व्यापक रूप से आगरा खंड के सभी जिलों में विधान परिषद निर्वाचन का प्रचार प्रसार किया जाए। मतदाताओं की संख्या में वृद्धि की जाए। आवेदन फ...