लखनऊ, अक्टूबर 15 -- सपा और कांग्रेस का गठबंधन रहते हुए भी अलग-अलग शिक्षक-स्नातक एमएलसी चुनाव लड़ने की वजह से लग रही अटकलों पर बुधवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने विराम लगा दिया है। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि शिक्षक और स्नातक एमएलसी चुनाव बहुत अलग तरह के होते हैं। काफी व्यक्तिगत होते हैं। कई संगठन इसमें हिस्सा लेते हैं। रही बात हमारे गठबंधन की तो वह है और रहेगा। हम इसे और मजबूत करेंगे। सपा प्रमुख ने भाजपा के स्वदेशी अपनाओ के नारे पर कहा कि, सरकार हमें और आपको केवल स्वदेशी का चूरन खिला रही है। इनके मुंह में स्वदेशी और मन में विदेशी है। अगर सच में स्वदेशी होता तो जैसे अमेरिका ने टैरिफ लगाया, ये उसी तरह चीन पर टैरिफ लगाते। चीन ही तो हमारा सबसे ज्यादा बाजार खा रहा है। अखिलेश ने कहा कि सरकार स...