मुरादाबाद, नवम्बर 19 -- मुरादाबाद। बरेली मुरादाबाद शिक्षक विधायक चुनाव के लिए मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन 25 नवंबर को होगा। इसके बाद दावे आपत्तियां मांगी जाएंगी। मतदाता सूची में अभी करीब सात हजार नए आवेदन मतदाता बनने के आए हैं। अभी यह फाइनल नहीं है। दावे आपत्तियों के निस्तारण के बाद 30 दिसंबर को फाइनल सूची जारी होगी। शिक्षक विधायक चुनाव के लिए जिस तरह से राजनीतिक दलों ने तैयारियां की हैं उसी तरह सरकारी मशीनरी भी तैयार हो रही है। इसमें 25 नवंबर को मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन किया जाएगा। पिछले चुनाव में मुरादाबाद में 5400 से ज्यादा मतदाता थे। इस बार नए आवेदन काफी हुए हैं 6700 मतदाताओं से ज्यादा संख्या पहुंच चुकी है। करीब 1300 नए मतदाताओं के आवेदन नए हुए हैं। अभी यह फाइनल फिगर नहीं है जब दावे आपत्तियों का निस्तारम होगा इसके बाद भी फाइन...