बुलंदशहर, सितम्बर 11 -- अनूपशहर। चुनाव आयोग के निर्देश पर आगामी कुछ समय बाद एमएलसी चुनाव प्रक्रिया को लेकर सर्व दलीय बैठक में एसडीएम ने जन प्रतिनिधियों से वार्ता की। बुधवार को एसडीएम कार्यालय में एसडीएम प्रियंका गोयल ने भाजपा, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बसपा के पदाधिकारी को आमंत्रित कर आगामी नवंबर से एमएलसी चुनाव को लेकर नामावली आदि प्रक्रिया शुरू होने की जानकारी दी। अनूप शहर के एलडीएवी इंटर कालेज तथा जहांगीराबाद के ब्लॉक परिसर मतदेय स्थल को लेकर चर्चा की। सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों से इन मतदेय स्थल को लेकर किसी प्रकार का मतभेद समस्या आदि की जानकारी ली तथा संशोधन के लिए सुझाव आमंत्रित किए। मौके पर मौजूद सभी दलों के प्रतिनिधियों ने दोनों मतदेय स्थल को चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित मानक के अनुकूल बताते हुए उचित बताया। इस मौके पर त...