सहारनपुर, सितम्बर 30 -- मेरठ-सहारनपुर मंडल में स्नातक और शिक्षक विधान परिषद सदस्यों के चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। निर्वाचन आयोग ने मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। यह कार्यक्रम 30 सितंबर से प्रारंभ हो चुका है, जिसके तहत पात्र मतदाता 6 नवंबर 2025 तक अपने नाम जुड़वाने, संशोधन कराने या हटवाने को आवेदन कर सकेंगे। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, विधान परिषद मेरठ खण्ड स्नातक एवं खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र व आयुक्त मेरठ हृषिकेश भास्कर यशोद द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इस बार मतदाता सूची एक नवंबर 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर तैयार की जाएगी। यानी जो भी स्नातक अथवा शिक्षक इस तिथि तक निर्धारित योग्यता पूरी करते हैं, वे मतदाता सूची में नाम दर्ज करा सकते हैं। 25 नवंबर को प्रारंभिक आलेख्य प्रकाशन के बाद 10 दिसंबर तक दावे और ...