मेरठ, नवम्बर 15 -- 2026 में होने वाले मेरठ शिक्षक और स्नातक सीट से एमएलसी चुनाव को लेकर मेरठ, सहारनपुर मंडल के नौ जिलों में कुल 28 हजार 431 शिक्षक और स्नातक मतदाता बने हैं। शिक्षक सीट के लिए 5533 और स्नातक सीट के लिए 22,898 मतदाताओं के आवेदन जमा हुए। 25 नवंबर को वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट प्रकाशन होगा। फिर दावा-आपत्ति लिए जाएंगे। 30 दिसंबर को वोटर लिस्ट का फाइनल प्रकाशन हो जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मेरठ शिक्षक और स्नातक सीट के एमएलसी चुनाव को लेकर कमिश्नर व निर्वाचक निबंधन अधिकारी की ओर से 30 सितंबर को सूचना जारी की गई थी। इसके बाद 30 सितंबर से छह नवंबर तक एमएलसी सीट के मतदाता बनने के लिए आवेदन मांगे गए। दोनों सीटों के लिए नौ जिलों में कुल 28,431 मतदाताओं के आवेदन प्राप्त हुए। अब 25 नवंबर को इन मतदाताओं की वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट प...