मुजफ्फर नगर, सितम्बर 9 -- मेरठ-सहारनपुर एमएलसी सीट पर वर्ष 2026 में चुनाव होने हैं।इसके लिए जहां एक ओर केन्द्रीय निर्वाचन आयोग के आदेश पर मतदाता सूची का पुनरीक्षण का काम आगामी एक नवंबर 2025 से प्रारंभ होगा, वहीं इसको लेकर डीएम उमेश मिश्रा एवं एडीएम प्रशासन संजय सिंह ने जिला पंचायत सभागार में मंगलवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में मतदान केन्द्र एवं मतदेय स्थल की जानकारी जुटाई गई। साथ ही सुझाव भी मांगे गए। मेरठ-सहारनपुर समेत शिक्षक, स्नातक की एमएलसी सीटों पर वर्ष 2026 में चुनाव होनी सुनिश्चित है। इसे लिए आगामी एक नवंबर-2025 के आधार पर स्नातक और शिक्षक सीटों पर चुनाव के लिए मतदाता सूची का पुनरीक्षण होगा। उत्तर प्रदेश विधान परिषद में आठ सदस्य स्नातक निर्वाचन क्षेत्र और आठ सदस्य शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से चुने जाते ह...