मुजफ्फर नगर, सितम्बर 21 -- बुढ़ाना। आगामी शिक्षक-स्नातक एमएलसी (विधान परिषद) चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। चुनाव में पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के उद्देश्य से डाक बंगले पर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला संयोजक अशोक कंसल ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए कहा कि यह चुनाव 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से पूरी लगन के साथ जुटकर अधिक से अधिक वोट बनवाने और पार्टी प्रत्याशी को जिताने का आह्वान किया। पूर्व विधायक उमेश मलिक ने विश्वास जताया कि मुजफ्फरनगर जिले से सबसे अधिक वोट मिलेंगे और बुढ़ाना विधानसभा पिछली बार की तरह इस चुनाव में भी बढ़त दिलाएगी। जिला सह संयोजक प्रवीण कुमार ने भी अपने विचार रखे। बैठक में सैलजा स...