दरभंगा, सितम्बर 21 -- दरभंगा। प्रमंडलीय आयुक्त एवं निर्वाचक निबंधन अधिकारी कौशल किशोर की अध्यक्षता में स्नातक/शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक सूची की तैयारी को लेकर शनिवार को बैठक की गई। आयुक्त ने निर्देश दिया कि इन निर्वाचन क्षेत्रों की नई निर्वाचक सूची नए सिरे से तैयार की जाएगी तथा इसके व्यापक प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी संबंधित डीएम को सौंपी गई है। निर्वाचक सूची प्रकाशन से संबंधित तिथियां जारी कर दी गई हैं। आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि छह नवंबर, प्रारूप प्रकाशन की तिथि 25 नवंबर, दावा-आपत्ति की अवधि 25 नवंबर से 10 दिसंबर, अंतिम प्रकाशन की तिथि 30 दिसंबर निर्धारित है। बैठक में चारों जिलों के डीएम, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी, आयुक्त के सचिव, उप निदेशक जनसंपर्क सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...