मेरठ, अक्टूबर 16 -- मेरठ खंड स्नातक एवं खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए एमएलसी चुनाव को लेकर छह नवंबर तक नाम दर्ज कराए जा सकते हैं। कमिश्नर व एमएलसी चुनाव के निर्वाचन अधिकारी (आरओ) डा. ह्रषिकेश भाष्कर यशोद की ओर से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर दूसरी सूचना जारी कर दी है। इससे पूर्व कमिश्नर ने 30 सितंबर को सार्वजनिक सूचना प्रकाशित की थी। आयोग के निर्देश के तहत 15 अक्तूबर को दूसरी बार सूचना जारी की गई है। एडीएम प्रशासन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 नवम्बर के आधार पर मेरठ खण्ड स्नातक एवं खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के वोटर लिस्ट का पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है। इसके तहत तीन बार सार्वजनिक सूचना का प्रकाशन किया जाना है। छह नवंबर तक नाम दर्ज कराने के लिए कार्य...