लखनऊ, दिसम्बर 4 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता विधान परिषद के खंड स्नातक की पांच व खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिए ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी कर दी गई है। इस पर दावे व आपत्तियां 16 दिसंबर तक दर्ज कराई जा सकेंगी। प्राप्त दावे व आपत्तियों का निस्तारण 30 दिसंबर तक किया जाएगा और अंतिम मतदाता सूची 6 जनवरी को जारी की जाएगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि अर्हता तिथि एक नवंबर 2025 के आधार पर स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए दावे व आपत्तियां प्रारूप 18 पर और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रारूप 19 पर दावे किए जा सकेंगे। मतदाता सूची में नाम पर आपत्ति के लिए प्रारूप सात एवं संशोधन के लिए प्रारूप आठ निर्धारित है। पांच खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ एवं इलाहाबाद-झांसी ...