मेरठ, सितम्बर 24 -- भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी ने स्नातक सीट से एमएलसी चुनाव 2026 एवं नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी सुधार अभियान को लेकर बैठक की। सूरजकुंड स्थित मेयर कैंप कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष ने पहली बैठक स्नातक सीट से एमएलसी चुनाव 2026 की रणनीति को लेकर आयोजित की गई। दूसरी बैठक में 'नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी सुधार अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा की गई। दोनों बैठक की अध्यक्षता विवेक रस्तोगी ने की। उन्होंने कहा दोनों विषय संगठन के लिए महत्वपूर्ण हैं और इन पर कार्यकर्ताओं को गंभीरता से कार्य करना है। जीएसटी को लेकर 24 सितंबर से कार्यक्रम शुरू होगा। प्रत्येक मंडल में पांच बजारों से संपर्क करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...