मेरठ, अक्टूबर 6 -- मेरठ। मेरठ शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी चुनाव को लेकर मतदाता पुनरीक्षण कार्य प्रारंभ होने को लेकर मेरठ और सहारनपुर मंडल के सभी नौ जिलों में अफसरों के ट्रांसफर पर रोक लगा दी गई है। मेरठ मंडल के अपर आयुक्त अमित कुमार सिंह ने सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर एवं गौतमबुद्धनगर के डीएम /सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा है कि मेरठ स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी चुनाव को लेकर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देश के तहत मतदाता पुनरीक्षण कार्य चल रहा है। अर्हता तिथि एक नवंबर के आधार पर नए सिरे से मतदाता सूची को तैयार किया जाना है। इसे लेकर संबद्ध अधिकारियों के स्थानांतरण पर रोक संबंधी निर्देश उपलब्ध कराए गए हैं। अपर आयुक...