पटना, सितम्बर 14 -- कर्नाटक, महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश के विधान परिषद सीटों के साथ बिहार विधान परिषद में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की 8 सीटों के चुनाव को लेकर मतदाता सूची बनाई जाएगी। इन सीटों के लिए चुनाव अगले साल होना है, जबकि इनके चुनाव क्षेत्र के लिए मतदाता सूची बनाने की प्रक्रिया 30 सितंबर 2025 से शुरू होगी। रविवार को मिली जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग ने इन चुनाव क्षेत्रों में मतदाता सूची तैयार करने के लिए तिथिवार कार्यक्रम जारी कर दिया है। बिहार की जिन आठ सीटों के लिए मतदाता सूची बनाई जाएगी उनमें पटना, दरभंगा और तिरहुत का स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और कोसी का स्नातक और सारण का शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र शामिल है। इन सीटों पर निवर्तमान विधान पार्षदों का कार्यकाल 16 नवंबर 2026 को समाप्त होगा। चुनाव आयोग के ...