मेरठ, नवम्बर 26 -- मेरठ। भारत निर्वाचन आयोग ने मेरठ शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी चुनाव को वोटर लिस्ट के ड्राफ्ट प्रकाशन और फाइनल प्रकाशन की तारीखों को संशोधित कर दिया है। अब ड्राफ्ट प्रकाशन दो दिसंबर को होगा। फाइनल प्रकाशन छह जनवरी को होगा। भारत निर्वाचन आयोग से जारी सूचना के आधार पर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कमिश्नर को पत्र जारी कर मेरठ शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी चुनाव के वोटर लिस्ट के ड्राफ्ट प्रकाशन और फाइनल प्रकाशन की तारीखों में संशोधन की जानकारी दी है। एमएलसी के अन्य सीटों लखनऊ, वराणसी, आगरा, झांसी, बरेली और गोरखपुर के लिए भी संशोधित की गई है। पूर्व के निर्देश के तहत 25 नवंबर को एमएलसी सीटों के चुनाव को लेकर वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट प्रकाशन होना था, जो अब दो दिसंबर को होगा। दो दिसंबर से 16 दिसं...