गाजीपुर, सितम्बर 15 -- गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। नोनहरा थाने में हुए लाठीचार्ज की घटना में मृत भाजपा कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय के पिता और बड़े भाई की एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने सोमवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कराया। इस दौरान पीड़ित परिवार मुख्यमंत्री ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। सीएम ने परिवार से कहा कि मामले में एसआईटी जांच कराई जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद जो भी दोषी होगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकार परिवार के साथ खड़ी है और पूरी मदद की जा रही है। बीते नौ सितम्बर की रात को नोनहरा थाने में हुए लाठीचार्ज में रूकुंदीपुर निवासी भाजपा कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय की मौत के मामले में सियासी घमासान मचा है। रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय से मुलाकात के बाद सोमवार को मु...