मऊ, अगस्त 17 -- मऊ, संवाददाता। एमएलसी देवेंद्र प्रताप ने जनपद के विकास खण्ड रानीपुर अंतर्गत पलिगढ़ में 200 मीटर सीसी रोड बनाए जाने के लिए सदन में विगत 14 अगस्त को याचिका प्रस्तुत की। एमएलसी की इस पहल की जानकारी होने पर ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। रानीपुर विकासखंड के पालिगढ़ में लगभग 200 मीटर सीसी रोड का निर्माण कराया जाना है। जिसके संबंध में ग्रामवासियों ने जिला स्तर पर कई बार प्रार्थना पत्र के माध्यम से अनुरोध किया था। लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस संबंध में ग्रामवासियों ने विधान परिषद सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह से सदन में इसकी याचिका प्रस्तुत करने की अपील की थी। जिसके क्रम में सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह ने पालिगढ़ में लगभग 200 मीटर सीसी रोड का निर्माण करने के लिए सदन में याचिका प्रस्तुत की। याचिका प्रस्तुत होने के बाद अब लगभग 2...