आजमगढ़, अप्रैल 8 -- आजमगढ़, संवाददाता। अहरौला थाना क्षेत्र के मक्खापुर निवासी एमएलसी रामसूरत राजभर के नलकूप से एक माह पूर्व विद्युत मोटर चोरी हो गया था। पुलिस ने एक माह बाद रिपोर्ट दर्ज की है। एमएलसी का खेत पास के रसूलपुर गांव में है। 24 फरवरी की रात में नलकूप पर लगे दो विद्युत मोटर चोरी हो गए थे। एमएलसी के पुत्र अमित राजभर ने अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी थी। घटना के एक माह बाद सोमवार को पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...