बलरामपुर, फरवरी 16 -- बलरामपुर, संवाददाता एमएलके लेजेन्ड फास्टर ने स्ट्राइकर को आठ विकेट से हरा दिया। रविवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेले गए 20-20 मैच में श्री नरायण सिंह ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 64 रन बनाए व अपनी टीम को जीत दिला दी। एमएलके स्ट्राइकर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम की शुरुआत काफी धीमी रही। 30 रन के स्कोर पर दो खिलाड़ी आउट हो गए। सचिन मदान व हिमांशु शुक्ल ने पारी को संभाला। दोनों खिलाड़ियों ने 25 रन की साझेदारी की। हिमांशु ने 25 व सचिन ने 11 रनों का योगदान दिया। दोनों के आउट होने के बाद पुनीत सिंह व लईक ने शानदार बल्लेबाजी की। पुनीत ने 23 गेदों पर 37 रन व लईक ने 18 बॉल पर 23 रन का योगदान दिया। निर्धारित 20 ओवरों में स्ट्राइकर ने 144 रन बनाए। 145 रन का पीछा करने उतरी टीम फास्टर की शुरुआत काफी धमाके...