बलरामपुर, अक्टूबर 10 -- बलरामपुर संवाददाता। एमएलके पीजी कॉलेज एवं भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड की ओर से स्मार्ट निवेशक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को बचत एवं निवेश के लिए प्रेरित किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो जेपी पाण्डेय के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में सेबी के प्रशिक्षक अनिल कुमार मिश्र ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य न केवल निवेश के लाभों और जोखिमों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है, बल्कि ज्ञान की कमी को पाटना और देश भर में वित्तीय विवेक और सशक्तिकरण की संस्कृति को बढ़ावा देना है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को छोटी से छोटी धनराशि को बचत करने और आवश्यकता पड़ने पर उनके सदुपयोग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सफल व शांतिपूर्ण जीवन के लिए निवेश जरूरी है, ताकि भविष्य के लिए फाइनेंस स...