बलरामपुर, अक्टूबर 15 -- बलरामपुर संवाददाता। एमएलके पीजी कॉलेज सभागार में बुधवार को पाठ्य सहगामी प्रतियोगिता में एकल गायन का आयोजन किया गया। गीत संगीत प्रतियोगिता में मोहम्मद लारेब प्रथम एवं मानसी चौहान को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो जेपी पाण्डेय व लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान के संयोजकत्व में एकल गायन प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें स्नातक प्रथम सेमेस्टर के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विजयी प्रतिभागियों के नाम उदघोषित करते हुए प्रतियोगिता की निर्णायक, मुख्य नियंता प्रो वीणा सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता में हार व जीत मायने नहीं रखता, बल्कि आवश्यक है कि पूरी लगन के साथ किसी प्रतियोगिता में सहभागिता करना। निर्णायक प्रो एसपी मिश्र ने कहा कि गीत संगीत आनंद की अनुभूति कराता है। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य ...