बलरामपुर, जून 30 -- बलरामपुर, संवाददाता। एमएलके पीजी कॉलेज में एक जुलाई से प्रवेश प्रारंभ हो रहा है। छात्र-छात्राओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए महाविद्यालय प्रशासन द्वारा विशेष इंतजाम किए गए हैं। यह जानकारी एमएलके पीजी कॉलेज प्राचार्य प्रो जेपी पाण्डेय ने दी। प्राचार्य प्रो जेपी पाण्डेय ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए एक जुलाई से प्रवेश प्रारंभ होगा। नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को प्रवेश लेने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए रजिस्ट्रेशन, एडमिशन फार्म व फीस जमा करने के लिए अलग-अलग पटल बनाये गए हैं। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं को विषय चयन अथवा विषयों के मध्य समन्वय बनाने में आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए विभिन्न विषयों के प्राध्यापकों की अलग-अलग के प्रवेश समिति भी बनाई गई है, जो समस्याओं के त्वरित निस्तारण का प्रयास ...