बलरामपुर, जुलाई 8 -- बलरामपुर, संवाददाता। मंगलवार को एमएलके पीजी कॉलेज में इग्नू के उपनिदेशक डॉक्टर कीर्ति विक्रम सिंह ने परिचर्चा कार्यक्रम में छात्रों को बताया कि जिले के शिक्षित बेरोजगारों के लिए इग्नू व मान्यवर काशीराम पर्यटन प्रबंधन संस्थान पर्यटन विभाग के संयुक्त प्रयासों से सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है। इससे पर्यटन के क्षेत्र में करियर बनाने वाले छात्र-छात्राओं को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि इग्नू व मान्यवर काशीराम पर्यटन प्रबंधन संस्थान के मध्य 24 अप्रैल 2025 को हुए समझौता ज्ञापन के अंतर्गत होटल प्रबंधन के तीन सर्टिफिकेट कोर्स एवं एक डिप्लोमा कोर्स जुलाई सत्र से प्रारंभ हो रहे हैं। कार्यक्रम में अभ्युदय कोचिंग बलरामपुर के संचालक सचिन कुमार सिंह ने भी छात्रों को पर्यटन के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में इग्नू के छात्...