पटना, मार्च 19 -- सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने बुधवार को विधान परिषद में कहा है कि विधायकों और विधान पार्षदों को पटना में मकान बनाने के लिए जमीन देने पर सरकार विचार करेगी। उन्होंने कहा कि मैं सदस्यों की मांग से सहमत हूं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सहमति लेकर इसकी व्यवस्था की जाएगी। मंत्री ने राजद एमएलसी सौरभ कुमार व अन्य के ध्यानाकर्षण पर सदन में उठे सवाल पर यह बात कही। डॉ. प्रेम कुमार ने सभापति से कहा कि सदन की एक कमेटी बना दें, जिसके साथ निरंतर बैठक कर इस मामले पर निर्णय लिया जाएगा। इससे पहले संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि जिस विभाग का यह मामला है, उनके मंत्री इस मामले को देखेंगे। वहीं, सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि माननीयों को मकान-जमीन देने का मामला लंबे समय से चल रहा है। सरकार से आग्रह है कि वह इसकी निगरानी...