प्रयागराज, अगस्त 20 -- प्रयागराज। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में नीट यूजी के तहत यूपी की सीटों में दाखिले के तीसरे दिन कुल 94 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया। इसमें एमएलएन में 32, यूनाइटेड में 26 और हेरिटेज मेडिकल कॉलेज वाराणसी के लिए 36 प्रवेश हुए। एमएलएन मेडिकल कॉलेज के नीट यूजी काउंसिलिंग की नोडल प्रभारी डॉ. कविता चावला ने बताया कि एमएलएन में तीन दिनों में 122, यूनाइटेड में 54 और हेरिटेज में 83 प्रवेश हो चुके हैं। एमएलएन में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं की वार्षिक फीस 27 से 36 हजार रुपये और निजी मेडिकल कॉलेज में 11 से 16 लाख रुपये है। छात्र-छात्राओं शैक्षिक प्रमाणपत्रों की जांच ऑनलाइन पहले हो चुकी है। लेकिन प्रवेश के समय सभी विद्यार्थियों को मूल प्रमाण पत्र लाने होंगे।एमएलएन मेडिकल कॉलेज की ऑल इंडिया कोटे की 30 सीटों में चार छात्र-छात...