प्रयागराज, अगस्त 18 -- मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में सोमवार को यूपी कोटे के तहत प्रवेश प्रक्रिया शुरू हुई। पहले दिन 69 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में 40, यूनाइटेड मेडिसिटी में 14 और वाराणसी के हेरिटेज कॉलेज में 15 छात्रों ने प्रवेश लिया। मेडिकल कॉलेज में प्रवेश की नोडल अधिकारी डॉ. कविता चावला ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया 26 अगस्त तक चलेगी। पांच सितंबर से नया सत्र शुरू होगा। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में 200, यूनाइटेड मेडिसिटी की 150 और हेरीटेज कॉलेज वाराणसी की 200 सीटों पर दाखिले होंगे। डॉ. चावला ने बताया कि बताया कि शैक्षिक प्रमाणपत्रों की जांच ऑनलाइन पहले हो चुकी है। प्रवेश के समय सभी विद्यार्थियों को मूल प्रमाण पत्र लाने होंगे। मिर्जापुर से आए अशोक सेन ने बताया कि यदि प्रवेश अपग्रेड होगा तो...