प्रयागराज, जुलाई 20 -- प्रयागराज। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में नीट-यूजी में कांउसिलिंग से संबंधित प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके तहत अभ्यर्थी 28 जुलाई तक अभिलेख ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं। अभिलेखों के सत्यापन के दौरान यदि कोई त्रुटि होगी तो संबंधित अभ्यर्थी के पास सूचना भेज दी जाएगी। अभिलेख अपलोड होने के बाद मेडिकल कॉलेज में प्रथम चरण की काउंसिलिंग शुरू होगी। मेडिकल कॉलेज में नीट काउंसिलिंग प्रभारी डॉ. कविता चावला ने बताया कि मोतीलाल नहेरू मेडिकल कॉलेज में एबीबीएस की 200, यूनाइटेड मेडिकल कॉलेज 200 और हेरीटेज मेडिकल कॉलेज वाराणसी की 150 सीटों पर प्रवेश के लिए काउंसिलिंग की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...