आरा, सितम्बर 9 -- -छात्राओं में भर्ती को लेकर दिखा उत्साह आरा। निज प्रतिनिधि 5 बिहार बटालियन एनसीसी की ओर से शहर के एमएम महिला कॉलेज में नामांकन की प्रक्रिया पूरी की गई। नए सत्र में नामांकित छात्राओं में एनसीसी में एडमिशन को लेकर उत्साह दिखा। सबसे पहले छात्राओं के बीच मेडिकल एवं अन्य शारीरिक फिटनेस के साथ परीक्षा ली गयी। नामांकन कार्य में प्राचार्य प्रो नरेंद्र प्रताप पालित उपस्थित रहे। 5 बिहार बटालियन की ओर से एसएम राकेश कुमार, प्रशांत कुमार, सूबेदार गुरमीत सिंह, फकीर सिंह व अन्य पदाधिकारी उपस्थिति थे। महिला कॉलेज की सीनियर कैडेट्स सिंकी कुमारी, अंतिमा कुमारी, कोमल कुमारी, ट्विंकल कुमारी, प्रीति कुमारी, आभा कुमारी, पलक कुमारी, रंभा कुमारी, सानिया परवीन तथा अन्य कैडेट्स ने सहयोग किया। नामांकन कार्य में छात्राओं की ऊंचाई देखा गया। छात्राओं...