उन्नाव, अक्टूबर 11 -- बीघापुर। गौरी गांव स्थित मनोहर मोहिनी पब्लिक स्कूल में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस धूमधाम से मना। अधिकारों के बारे में छात्राओं को जागरूक कर अभिभावकों से बेटा-बेटी में भेद न करने का आह्वान किया गया। पीहू पटेल ने गीत सुनाया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। प्रबंधक गौरव अवस्थी ने बताया कि कनाडा सरकार के प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 19 दिसंबर 2011 को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने का निर्णय लिया था। पहले बालिका दिवस 11 अक्तूबर 2012 में पूरे विश्व में मनाया गया। पहले वर्ष की थीम बाल विवाह की कुप्रथा पर रोक लगाना था। बालिका दिवस मनाने का विचार 1995 में बीजिंग में हुए विश्व महिला सम्मेलन में आया था। उन्होंने कहा कि तमाम जागरूकताओं के बावजूद आज भी विश्व में 13 करोड़ से अधिक बालिकाएं स्कूल नहीं जा पा रही हैं...