बागपत, अगस्त 7 -- कस्बे के महामना मालवीय डिग्री कॉलेज में सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई। प्रवेश समिति की बैठक में समर्थ पोर्टल से होने वाली नई प्रवेश प्रक्रिया पर विस्तृत चर्चा की गई। प्राचार्य डा. सुनील तोमर ने बताया कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार छात्रों की मेरिट उनके प्राप्तांकों और आरक्षण नियमों के आधार पर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। इसके बाद संबंधित छात्रों को ऑफर लेटर ईमेल के माध्यम से भेजा जाएगा। छात्र को उस ऑफर लेटर को स्वीकार करना होगा और प्राप्त ओटीपी के साथ महाविद्यालय पहुंचकर अपने मूल प्रमाणपत्रों की जांच करानी होगी, जिसके बाद प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण होगी। बताया कि सभी वर्गों में प्रवेश की अंतिम तिथि 12 अगस्त निर्धारित की गई है। हालांकि 9 और 10 अगस्त को रक्षाबंधन...