बागपत, सितम्बर 29 -- कस्बे के महामना मालवीय महाविद्यालय में रविवार को सरस्वती कोचिंग क्लासेस व कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित हुआ। इसमें 18 बड़ी कंपनियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य प्रो. सुनील तोमर, पूर्व ब्लॉक प्रमुख जितेंद्र धामा और कोचिंग संस्थान के संचालक विपिन कुमार ने किया। प्रो. तोमर ने छात्रों को भविष्य निर्माण संबंधी मार्गदर्शन दिया। बीए व बीएससी पास आउट और फाइनल ईयर छात्रों समेत कोचिंग के विद्यार्थियों ने इंटरव्यू दिए। कॉलेज प्रबंधन के अनुसार चयनित छात्रों को ऑफर लेटर कॉलेज में ही दिए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...