बिजनौर, मई 24 -- नगीना। एम एम इंटर कॉलेज में चल रहे समर कैम्प के अंतर्गत चौथे दिवस के कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमे छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रधानाचार्य शाहिद अली गौहर के दिशा निर्देशानुसार में हुआ। कैम्प के दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों के बीच रंगोलों प्रतियोगिता, म्यूजिकल चेयर, रेस, रस्साकशी और रस्सी कूद भी करायी गईं। कैरियर गाइडेंस पर शहज़ाद अहमद संयोजक द्वारा छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई । पहली बार हो रहे समर कैंप में विद्यालय के लगभग सौ छात्र छात्राए बड़े उत्साह पूर्वक भाग ले रहे है। साथ ही सभी छात्र छात्राओं के अभिभावक भी बड़ी खुशी से समर कैम्प में भेज रहे हैं। इस कार्यक्रम में शहज़ाद अहमद, कु शुमायला और कु शाजिया ने कार्यक्रम कराए।विद्यालय में चल रहे कार्यक्रम में प्रधानाचार्य शाहिद...