अलीगढ़, दिसम्बर 2 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शिक्षक एवं स्नातक खंड विधान परिषद (एमएलसी) निर्वाचन के लिए अगर आप अब तक मतदाता नहीं बन पाए हैं तो एक और मौका निर्वाचन आयोग ने दिया है। जी हां, मतदाता के रूप में 16 दिसंबर तक नाम दर्ज करा सकते हैं। वहीं मतदाता बनने के लिए जिले में कुल 36 हजार से अधिक आवेदन आए हैं। तहसील स्तर पर इन सभी आवेदनों की स्कूटनी की गई। जिसमें दो हजार से अधिक आवेदन निरस्त किए गए। करीब 34 हजार से अधिक आवेदन सही पाए गए हैं। अब प्रशासन के स्तर से ड्राफ्ट वोटर लिस्ट का प्रकाशन कर दिया है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार शर्मा ने बताया कि विधान परिषद के शिक्षक व स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचन के लिए मतदाता सूची तैयार की जा रही है। विशेष बात यह है कि इस चुनाव के लिए मतदाता सूची नए सिरे से तैयार की जाती है। ऐसे म...