गोरखपुर, अगस्त 6 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने बीटेक छात्रों के लिए माइनर कोर्स की सूची में तीन नए कोर्स शामिल किए हैं। बीटेक छात्र मैनेजमेंट की पढ़ाई भी माइनर कोर्स के तहत कर सकेंगे। तकनीकी विभागों अब तक 29 माइनर कोर्स चलाए जा रहे हैं। अब इनकी संख्या बढ़कर 32 हो गई है। इच्छुक छात्र इन पाठ्यक्रमों को चुन सकते हैं। मौजूदा समय में कारपोरेट में बेहतर सैलरी के साथ रोजगार के लिए अधिकांश छात्र बीटेक के बाद एमबीए करते हैं। बड़ी-बड़ी कंपिनयां ऐसे छात्रों को अधिक मौका भी देती हैं। इसे ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय ने बीटेक छात्रों को माइनर कोर्स के रूप में मैनेजमेंट की पढ़ाई कराने का फैसला लिया है। इसके लिए विश्वविद्यालय ने तीन माइनर कोर्स तैयार किए हैं। इनमें एक पाठ्यक्रम को पूरा करने पर बीटेक छा...