भभुआ, नवम्बर 30 -- पेज चार की खबर एमएमडीपी कीट के नियमित प्रयोग से हाथीपांव के मरीजों को मिलेगा लाभ भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। फाइलेरिया जानलेवा नहीं,पर एक घातक बीमारी है। इस बीमारी से ग्रसित लोगों का जीवन काफी चुनौतीपूर्ण हो जाता है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग फाइलेरिया बीमारी से बचाव के लिए कई प्रकार के अभियान चला रहा है। ताकि फाइलेरिया बीमारी का उन्मूलन अपने राज्य से जल्द से जल्द हो सके। इसी मुहिम के तहत जिला के फ़ाइलेरिया मरीजों को अपने हाथीपांव के बेहतर प्रबंधन के लिए एमएमडीपी कीट दिया जा रहा है। कीट का नियमित इस्तेमाल कर हाथीपांव के मरीज अपने प्रभावित अंगों के सूजन को कम कर सकते हैं। इसके लिए मरीजों को स्वयं जागरूक होना होगा। तभी उन्हें फाइलेरिया जैसी घातक बीमारी से राहत मिलेगी। क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होता है फ़ाइलेरिया क्यूलेक्स...