उन्नाव, मई 4 -- नवाबगंज। स्थानीय सीएचसी में शनिवार को फाइलेरिया की रोकथाम के लिए एमएमडीपी किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित जिला मलेरिया अधिकारी डॉ अर्चना मिश्रा द्वारा मरीजों के बीच एमएमडीपी किट बांटी गई। किट में साबुन, एंटीसेप्टिक क्रीम, टब, मग, तौलिया सहित और अन्य सामग्री दी गई ताकि बीमारी से पीड़ित मरीज फाइलेरिया ग्रसित अंगों की नियमित रूप से देखभाल कर सकें। डीएमओ ने मरीजों को नियमित रूप से व्यायाम करने की सलाह दी। जिसके बाद डीएमओ ने सीएचसी के ईटीसी वार्ड का निरीक्षण किया। मौके पर मिली स्टाफ नर्स निशी से मरीजों, दवाओं आदि से संबंधित जानकारी ली। इस दौरान डॉ पंकज वर्मा, बीपीएम मलखान सिंह, बीसीपीएम संगीता, पर्यवेक्षक प्रशांत दीक्षित आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...