गढ़वा, मई 10 -- भवनाथपुर। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फाइलेरिया की रोकथाम के लिए एमएमडीपी किट का वितरण एमटीएस विद्यानंद प्रजापति के द्वारा किया गया। उसमें डेटॉल साबुन, एंटीसेप्टिक क्रीम, टब, मग, तौलिया सहित और अन्य सामग्री दी गई ताकि बीमारी से पीड़ित मरीज फाइलेरिया ग्रसित अंगों की नियमित रूप से देखभाल कर सकें। मौके सलाहकार एमटीएस विद्यानंद प्रजापति ने मरीजों को स्वयं की देखभाल के लिए आवश्यक प्रशिक्षण देते हुए बताया कि नियमित दवा के सेवन से बीमारी को रोका जा सकेगा। मौके पर अस्पताल के कर्मी, सहिया और लाभुक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...